कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 16 अप्रैल से 31 मई तक नया सत्र एक जून से स्टार्ट
13/04/2020
देनिक भास्कर न्यूज़ पेपर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वाइरस की इस घातक बीमारी के चलते पुरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है | जिसके चलते सभी छात्र-छात्राओ की पढ़ाई और परीक्षा में रूकावटे आ गई है और इसी समय सभी छात्रो के एग्जाम का समय था |इसी लिए सरकार ने शिक्षा को लेकर कुछ निर्णय लिए की महाविधालयो में 16 अप्रेल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन का अवकाश की घोषणा की है |
लॉक डाउन की वजह से बार बार रूकावटे आने की वजह से उंच्च अधिकारियो ने कमेटी केसुझाव के मुताबिक सनातक अंतिम वर्ष व स्नातकोर अंतिम वर्ष की परीक्षाओ करवाए जानी की सिफारिश की है
साथ में 15 जून से प्रवेश देने के साथ ही स्नातक प्रथम वर्ष और द्वितिय वर्ष के विधार्थियों को भी 15 जून को परीक्षा करवाने की सिफारिश की है
Rasthan Parawasi Registration Online Form Apply (Covid-19)Toll Free Number, Emitra Portalकोरोना नामक महामारी के चलते पुरे देश में लॉक डाउन लागु किया गया है |…