Toll Free Number, Emitra Portal
कोरोना नामक महामारी के चलते पुरे देश में लॉक डाउन लागु किया गया है | जिसके चलते आम मजदुर और छात्र दूसरे राज्यो में रोजगार हेतु गए हुए थे उनको काफी ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है वैसे तो हमारी सरकार लोगो को खाने पिने की व्यवस्था कर रही है फिर भी बहुत से लोगो को तक मदद नहीं पहुच पा है
सभी राज्यों में लॉक डाउन में फसे हुए लोगो को अपने घर पंहुचा रही है राजस्थान सरकार ने भी आर्डर दे दिया है सौं सभी लोगो का डाटा इकक्ठा किया जा रहा है सभी क्षेत्रों के अधिकारियो के माध्यम से बाहर गए लोगो का डाटा तैयार करने को बोला गया है और साथ में टोल फ्री 18001806127 नंबर जारी किया गया है इस पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकतेहै
या आप इस ऑफिशल वेबसाइट www.emitra.rajasthan.gov.in पर क्लिक करे या ईमित्र कियोस्क , ईमित्र मोबाइल एप से रजिस्ट्रेशन करवान होगा | पंजीकरत श्रमिकों की संख्या के आधार पर तय तिथि या समय के आधार पर घर व्यवस्था करवाई जाएगी
कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से अपने वाहन सड़को पर लेकर न निकले , आपके पास खुद का वाहन है तो भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
सोशल डिस्टेंसिंग और स्क्रीनिंग के समय धैर्य बनाये रखे
अधिक जानकारी के लिए आप इस को वीडियो देखे। ….
YOU MAY ALSO LIKE:- If You Like This Article Then Scroll Down The Page, Follow Me And My Website.