इंडियन आर्मी में Tour Of Duty आम नागरिक को सेना का मोका-2020

Tour Of Duty- आम नागरिको को तीन साल तक सेना में सेवा का मोका 2020 


भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से आम नागरिको के लिए खास मोका | सबसे बड़ी बात यह है की जो लोग आर्मी में ज्वाइन करने के लिए रात – दिन मेहनत करते है उसके बाद भी उन्हें आर्मी में कही न कही से Reject  कर दिया जाता है. उन सभी उमिद्वारो के साथ आम नागरिक के लिए या tour of duty प्रताव जारी किया जा रहा है 


लगभग आर्मी में काम करने की चाहत बहुत से लोगो की होती है बल्कि बहुत कम लोगो को काम मिल पता है इसलिए अब भारतीय सेना में आम लोगो को भी ड्यूटी देने के लिए सरकार विचार कर रही है,बताया जा रहा है की आम नागरिक  तीन साल तक भारतीय सेना में सेवा दे सकेगे, आम नागरिको के लिए तीन साल की ड्यूटी “टुअर ऑफ़ ड्यूटी” प्रस्ताव पर विचार कर रहे है अगर यह प्रस्ताव मजूर हो गया तो आम नागरिको को भारतीय सेना में सेवा का मोका मिल जायेगा.


आपको बता दे की भारतीय नागरिक सेना में भर्ती होने के तीन साल सेवा करने के बाद आप वापिस अपने दुसरे करियर में जा सकते है अभी फ़िलहाल अफसर को कम से कम 10 साल तक सेना में काम करना होता है .

इस प्रस्ताव को Tour Of  Duty  नाम से जारी किया है इस पर सेना के बड़े आधिकारी विस्तार पूर्वक वार्तालाप कर चुके है और कुछ ही महीनो में इसका आखिरी रूप दे दिया जायेगा | भारतीय युवाओ को अपने पसंदीदा करियर में जाने का मोका मिलेगा. इस Tour Of Duty के तीन साल  Army  छोड़ने के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी लेकिन अन्य भविष्य में सुविधा Provide जरुर करवाई जाएगी.

भारतीय सेना चयन प्रकिया

इस प्रस्ताव  के द्वारा प्रभावशाली युवाओ को उन सारी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा जिससे सेना में ड्यूटी करने के लिए ज्वाइन होते है इसमे महिलाओ  और पुरुषो  दोनों के लिए टुअर ऑफ़ ड्यूटी के द्वारा मोका दिया जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *