Resume कैसे बनाये ,रिज्यूमे क्या काम आता है , Resume Forment in hindi 2021
आप सभी लोग Resume के बारे में तो अच्छी तरह जानते ही होंगे लेकिन कुछ लोग ऐसे है जिन्हें Resume के बारे में पता ही नहीं हे और न ही बनाना आता है वेसे तो आज का समय ऐसा है की सभी को Resume बनाना आना चाहिए अगर Resume बनाना नहीं आता है तो में आज आपको में Resume बनाना का तरीका सिखाऊंगा |लेकिन आप सोच रहे है की हमे रिज्यूमे के बारे में सब पता है तो हम क्यों जाने | जरा रुकिए में जानता हु आप को पता है लेकिन कभी कभी बेसिक जानकारी को हम भूल जाते है छोटी छोटी गलतिया कर देते है जिससे हमारे Resume रिजेक्ट हो जाता है तो आज में आपको रिज्यूमे क्या है , रिज्यूमे का हिंन्दी अर्थ , रिज्यूमे /सी वी में अन्तर इत्यादी के बारे में हिंदी भाषा में पूरी जानकारी provide करवाऊँगा
resume kaise bnaye |
Resume क्या है
जब आप किसी job या नोकरी के लिए किसी hospital, office या company में job के लिए अप्लाई करते है तो कंपनी का Hg Manager के सामने Resume पेश करना होता है जिसमे की आपका बायोडाटा या आपकी पूरी कुडली ही पता कर लेगा |अंत : कहने का मतलब है की आपको अपने बारे में बताने की जरूरत नहीं है जैसे आपका नाम , आपका पता , कांटेक्ट नम्बर , आपकी योग्यता इत्यादी आपको बताने की जरूरत नहीं है वह अपने आप पता क्र लेगा की आप इस नोकरी के लिए योग्य है या नहीं |
इसलिए Resume /CV बनाना बहुत जरुरी है क्योकि की सामने वाला व्यक्ति आपके Resume / CV के आधार पर ही आपको रखेगा !
RESUME और CV में क्या अन्तर :
ये भी पढ़े –
- Best पांच 2020 मोबाइल Appsजो आपकी Study के लिए बहुत Helpfull है |
- 10+2 के बाद कोनसा पाठ्यक्रम चुने |
रिज्यूमे (Resume):- इसका मतलब होता सारांश जिसे इंग्लिश में Summary कहते है यह रिज्यूमे बहुत छोटा होता है इसमे हम सारांश को छोटा करके लिखते है जो बाते अपने नोकरी के लिए जरुरी होती है ,तक हम कम से कम एक पेज का बनाये है या दो पेज का बना सकते है
CV (Curriculum Vitae):- सी वीं में हम अपनी नोकरी से सम्बधित जरुरी चीजो को विस्तार से लिखते है जैसे आपकी शिक्षा के बारे में ,अपने जितने कोर्स या डिप्लोमा किया है उसके कॉलेज के नाम , परिणाम और आपने जितनी कंपनियों में काम किया उसकी पूरी विस्तार के साथ पूरी जानकारी लिखते है या जो भी अपनी जिन्दगी में अपलब्धियां की है |इसलिए CV 3-4 पेज का लम्बा भी हो सकता है
Resume बनाते समय ध्यान रखने योग्य बाते :-
👉Resume छोटा व उपयुक्त होना चाहिए .
👉अपने बायोडाटा में Speling इ गलती नहीं होनी चाहिए .
👉Resume एक या दो पेज से बड़ा न हो .
👉बायोडाटा में उन चीजो को high-light करे जो आपकी job से मेच हो.
👉Resume में धार्मिक बाते न लिखे यह आपकी जानकारी आपकी hospital, office या company के लिए जरुरी नहीं.
👉किसी के resume की कॉपी न करे .
👉बायोडाटा बनाते समय इसमे use किये जाने वाले अक्षर या शब्द स्पष्ट होने चाहिए और उसमे एक रूपता होनी चाहिए .
👉Resume बनाते समय अपनी पासपोर्ट साइज फोटो resume के उपर लेफ्ट में जरुर लगाये .
👉रिज्यूमे को जबरदस्ती लम्बा न बनाये क्योकि की अगर 3-4 पेज का बनाते है तो ज्यादा टैलेंटेड कहलाएंगे तो आप गलत हैं कम शब्दों में अपनी बात कहने की कोशिश करे.
Content:
Resume कैसे बनाये :
⭆Personal Detail
- First Name And Last Name –
- Male And Female –
- Date Of Birth –
- Address –
- Add Language –
- Contact Number –
- Email ID –
- Married And Unmarried –
- Nationality –
- Hobbies –
⭆Education Details-
इसमे आपने पहले कही पर Job की है तो उसके बारे में लिखना होता है
⭆Other Details-
इसमे आपको अपना Driving Licence, और Pan Number डालना है अगर आप चाहे तो डाल सकते है
⭆Declaration–
इसमे अगर आप कुछ लिखना चाहते है तो लिख सकते है रिज्यूमे में आप और भी आप्शन Add कर सकते है जैसे skills के बारे में इत्यादि .
बायो डाटा क्या है –
आपको मालूम होना चाहिए की बायो डाटा क्या होता है बायोडाटा क्या काम आता है आपको बता दू Bio Data का मतलब होता है ” बायोग्राफी डाटा ” इसके अंदर ऐसी चीजे लिखी जाती है की में कहा रहता हु ,मेरा धर्म/गोत्र क्या है मेरे घर में कोन कोन है , पापा क्या काम करते है ,में कितना पढ़ा लिखा हुआ हु ये सभी इस प्रकार की जानकारी बायोडाटा में आती है |
आप अगर कही पर जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो तो रिज्यूमे या CV ही देना है न की गलती से बायोडाटा दे देना | क्यों की सामने वाला को आप में रूचि नहीं उसको तो आपकी skills में रूचि रखता है |
एक अच्छा रिज्यूमे कैसे बनाये
आगर आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप है तो आप Ms World के माध्यम से बना सकते है लेकिन बहुत से लोगो के पास यह सब उपलब्ध नहीं हो पता है तो आप अपने स्मार्ट फोन से भी एक अच्छा रिज्यूमे बना सकते है |
मोबाइल से एक अच्छा रिज्यूमे कैसे बनाये इसके लिए आप इस विडियो को देख सकते है |
मुझे उमीद है की आपको इस Article से बहुत कुछ नई जानकारी सिखने को मिली होगी | इस article में मेने आपको रिज्यूमे /CV और बायोडाटा के बारे पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी Provideकराई गई है आगर आपके मन में कोई सवाल या जवाब है या आपको इस आर्टिकल में कुछ Doubt है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेट जरुर करे ताकि में उन डाउट को article में सुधार कर सकु |
YOU MAY ALSO LIKE:- If You Like This Article Then Scroll Down The Page, Follow Me And My Website.