14+ Latest Current Affairs Second June Weekly Quiz 2023 All the daily affairs of current affairs 2023 are answered for the preparation of new current affairs and for the preparation of bank exams and our current affairs 2023 quiz for Railway, SSC, PO Clerk, UPSC, IS, etc. exams, Quiz Competition, Quiz on Current Affairs, Quiz About Current Affairs 2023, Top of Current Business related to all these Questions pdf and interesting quiz are provided to help you in your exams.
Current Affair Quiz 2023
…उतर- (ब) निसर्ग
व्याख्या- हाल ही में 3 जून को भारतीय मोसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात को अरब सागर के उपर मंडरा रहा चक्रवर्ती तूफान “निसर्ग” से टकराने की चेतावनी दी थी. इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाको में बहुत तेज हवा और भारी बारिश होने की सम्भावना है|”
…उतर- (द) अमेरिका
व्याख्या- अमेरिका के राष्ट्रियपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी को जी-7 समूह की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता दिया है और पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में भी अमेरिका के राष्ट्रियपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर जी-7 में शामिल हुए थे |”
…उतर- (ब) जून
व्याख्या- तेलगाना सरकार द्वारा 2 जून को तेलगाना राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है इसका मुख्य रूप से तेलगु भाषा बोली जाने वाली जगह से तेलगाना सस्कृति से है|”
…उतर- (द) किसी भी राज्य में
व्याख्या- केंद्र सरकार के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम और मंडी कानून में संसोधन किया गया है कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म क्र दी गई है अब किसानो के लिए एक देश, एक बाजार बनेगा सरकार ने किसानो को किसी भी राज्य में फसल बेचने की अनुमति दी है ”
…उतर- (ब) स्वदेश
व्याख्या- भारत सरकार ने विदेशो से वापस देश लोटने वाले भारतीय लोगो के कोशल मेपिंग के लिए swades पहल शुरू की है जिसका मुख्य उद्देश्य विदेशो से लोटने वाले भारतीय लोगो का डाटाबेस को उनके कोशल और अनुभव के आधार पर तेयार करना है SWADES का पूर्ण रूप (Skilled Workers Arrival Database For Employment Suport) है.”
…उतर- (द) डेयरी पालक किसान
व्याख्या- हाल ही में भारतीय सरकार ने 1.5 करोड़ डेयरी किसानो को किसान क्रेडिटकार्ड (KCC) उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है,किसान क्रेडिट कार्ड दुग्ध संघो और दुग्ध उत्पादन कंपनियों से जुड़े डेयरी किसानो को प्रदान किया जायेगा.”
…उतर- (ब) 5 जून
व्याख्या- हर साल 5 जून को विश्व पर्यावण दिवस(Environment Day) मनाया जाता है 2020 के विश्व पर्यावण दिवस की थीम “जैव विविधता” थी ”
…उतर- (अ) 6 जून
व्याख्या- सयुक्त राष्ट्र दिवस हर साल 6 जून को मनाया जाता है इस दिन रुसी साहित्य के जनक के रूप में मान्यता प्राप्त अलेक्जेंडर पुश्किन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इसे 2010 में सयुक्त राष्ट्र भाषा दिवस वैज्ञानिक और सास्कृतिक सगठन द्वारा स्थापित किया गया था. ”
…उतर- (अ) केरल
व्याख्या- हाल ही में केरल सरकार ने अपनी केरल फैबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) परियोजना को महत्वाकांक्षी ब्रोड्बैंड परियोजना घोषित किया है .इस परियोजना से केरल में गरीबी रेखा से निचे रहने वाले सभी नागरिको को फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा.”
…उतर- (स) मध्य प्रदेश
व्याख्या- मध्यप्रदेश में सामाजिक न्याय और विकलांग कल्याण निदेशालय के परिसर में “थैंक्स मोम” नामक अभियान 5 जनवरी 2020 से शुरू किया गया था इस अवधि के दोरान लगाये जाने वाले पोधो को प्रत्येक कर्मचारी की मा के नाम पर एक वाटिका के साथ लगाया जा रहा है इस पोधे की देखभाल अपनी माँ की तरह करेंगे|”
…उतर- (अ) मानुषी छिलर
व्याख्या- Adidas की भारतीय शाखा ने पूर्व मिस वर्ड मानुषी छिलर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की गई है. खेल सकती के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक प्रभाव पैदा करते हुए अधिक महिलाओ को फिटनेस के लिए प्रेरित करने के लिए adidas के मिशन का नेनेतृत्व करेगी |”
…उतर- (स) नितिन गडकरी
व्याख्या- सडक परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रिय राजमार्गो पर दुर्घटनाओ को रोकने तथा मानव और पशु मृत्यु दर कम करने को लेकर राष्ट्रिय जागरूकता अभियान शुरू किया है. देश भर में प्रत्येक वर्ष लगभग 5 लाख सडक दुर्घटनाये होती है जिसमे 1.5 लाख लोगो की जान चली जाती है मत्रालय 2021 तक इन आकड़ो को कम करने का प्रयास कर रहा है |”
…उतर- (स) जून
व्याख्या- हर साल 8 जून को महासागरो के महत्व को जानने, समझने और महासगरो बढ़ते प्रदुषण और खतरों और उनके सरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने के उदेश्य से यह दिवस मनाया जाता है ”
…उतर- (स) रेमन मेंग्सेसे पुरस्कार
व्याख्या- नोबेल पुरस्कार के एशिया सस्करण के रूप में मने जाने वाले रेमन मेंग्सेस पुरुस्कार को कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष रद्द कर दिया गया है यह केवल तीसरी बार है इससे पहले 1970 में वितीय सकट और 1990 में फिलिपिस में आये भयानक भूकंप के कर्ण यह पुरुस्कार रद्द किया गया है | ”
…उतर (स) पश्चिम बंगाल
व्याख्या – विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को 1950 करोड़ का ऋण covid-19 से निपटने और विकासात्मक कोर्यो के लिए दिया गया है इसमें से सरकार 850 करोड़ रूपये समाज कल्याण योजनाओ पर खर्च करेगी जबकि शेष 1100 करोड़ उद्योगिग अव्स्र्चना तेयार करने के लिए खर्च करेगी ”