Quiz Current Affaris for Online Study 2020
11+ Latest Current Affaris Weekly Quiz 2020
…उतर – (अ) 23 मई
व्याख्या- विश्व कछवा दिवस 23 मई 2000 से लगातार प्रतिवर्ष प्राकृतिक आवास के सरक्षण के बारे में जागरूकता फेलाने के लिए मनाया जाता है”
…उतर – (स) अमेरिका
व्याख्या- MRNA-1273 वैक्सीन को अमेरिका में स्थित बायोटेक्नोलॉजी फर्म मोडर्न इक द्वारा बनाया गया है .
…उतर – (स) मध्यप्रदेश
व्याख्या -इस योजना के तहत मन नरेगा जॉब कार्ड मजदूरों को उपलब्ध करवाया जायेगा और अपने गाँव व पंचायत क्षेत्रो में ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का निर्णय लिया गया है वह मजदूर जो रोजगार की तलाश में बाहर के राज्यों में जाते है |
…उतर – (ब) तीन साल
व्याख्या- हाल ही में सरकार ने भारतीय सेना में नोकरी करने के लिए टूर ऑफ़ ड्यूटी नामक प्रस्ताव जारी किया है जिसमे आम नागरिक को तीन साल तक सेवा करने का मोका दिया जायेगा. जब तीन साल तक नोकरी करने के पश्चात पेशन व सैलरी तो नहीं मिलेगी लेकिन अन्य सेवाए दी जाएगी जिससे देनिक जीवन में कार्य करने के लिए आसान हो जाएगी|
…उतर – (अ) राजस्थान
व्याख्या- पाकिस्तान से टिड्डियो का झुड ने पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और मध्यप्रदेश में कपास व सब्जियों को नुकसान पहुचाया है.सबसे ज्यादा राजस्थान के क्षेत्रो में नुकसान हुआ है |
…उतर- (अ) बालाघाट
व्याख्या- मध्यप्रदेश में बालाघाट एक खतरनाक नक्शल क्षेत्र है जहा पर मनरेगा के तहत ग्रामीणों को जोबकार्ड धारक को रोजगार देने में पहला स्थान प्राप्त किया है यहाँ पर एक लाख 23 हजार 65 मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है
…उतर – (स) चिकित्सक
व्याख्या- जितेन्द्र पाण्डेय दिल्ली के एम्स में फेमस डॉ. थे इनकी हाल ही में covid -19 में पाजीटिव पाए जाने से मृत्यु हो गई थी |
…उतर- (द) सीकर
व्याख्या- इस अकादमी को शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्ष्ण अकादमी के नाम से सीकर जिले के दुधवा ग्राम पंचायत के मोहनपुरा गाँव में शिलान्यास 2 मार्च 2019 किया गया था यह हमारी प्रदेश की पहली और देश की दूसरी सेन्य अकादमी है पहली पंजाब के मोहाली क्षेत्र में है |
…उतर -(ब) 25 मई
व्याख्या- अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस हर साल 25 मई को मनाया जाता है हमारे भारत में तीन में से दो बच्चो को पता नहीं (Untraced) कर पा रहे है और 2013 से 2015 तक 80 प्रतिशत वृद्धि हुई है|
…उतर- (स) बीकानेर
व्याख्या- इस प्रशिक्षण में युवा सोलर सिस्टम को इंस्टोलेशन, रख रखाव और किसी भी खराबी को सही करना सीख सकेंगे.यह केंद्र बीकानेर क्षेत्र में खोला जायेगा इसमें आवेदन करने के लिए 12 वी पास या आईटीआई होना अनिवार्य है |
…उतर – (स) मध्यप्रदेश
व्याख्या- इस अभियान के तहत जिन जिन ग्रामीण क्षेत्रो के मजदूरों के पास जोबकार्ड नहीं है उनको रोजगार प्रदान करवाया जायेगा इसमें व्यक्ति के स्किल नहीं है तो मनरेगा के तहत काम दिया जायेगा अगर स्किल्ड है तो आपके स्किल्ड के हिसाब से रोजगार दिया जायेगा |
…उतर- (ब) मिजोरम
व्याख्या- मिजोरम में खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सपोर्ट को उद्योग का दर्जा दिया गया है क्योकि यहाँ के लोग खेलो में इंटरेस्ट नहीं लेते है जैसे दिल्ली ,हरियाणा और पंजाब में सपोर्ट को बढ़ावा देते है |
…उतर- (स) मोहित गुप्ता
व्याख्या- मोहित गुप्ता ज़ोमेटो से शुरू से ही जुड़े हुए थे ये पहले अपनी फ़ूड डेलिवरी के सीईओ थे लेकिन अब इन्हें ज़ोमेटो के सह: सस्थापक बनाया गया है |
…उतर- (ब) फेसबुक
व्याख्या- फेसबुक ने हाल ही में Catch up नामक एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिससे आठ लोग एक साथ ग्रुप बनाकर बात कर सकते है|
…उतर- (ब) इलहाबाद
व्याख्या- 27 मई हमारे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने जवाहरलाल नेहरु जी की 56 वी पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी नेहरु जी का जन्म 14 नवम्बर 1889 को इलहाबाद के प्रयागराज क्षेत्र में और इनकी मृत्यु 27 मई 1964 को दिल्ली में हुई थी उन्होंने महात्मा गाँधी जी के साथ स्वतंत्रता सग्राम के प्रमुख नेताओ में से एक थे और आजादी के बाद भारत के पहले प्रधानमत्री बने थे |