This Week’s Top job Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

This Week’s Top job Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

राजस्थान सरकार द्वारा होम गार्ड भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, राजस्थान के विभिन्न जिलो में होमगार्ड की भर्ती का लम्बे समय से अभियार्थी को इस सरकारी नोकरी का इतजार था Rajsthan Home Guard Job 2020 के लिए 2500 पदों पर vacancy निकाली गई है|



राजस्थान गृह रक्षा विभाग, जयपुर के द्वारा पहले भी विज्ञप्ति जारी की गई थी लेकिन lockdown की वजह से home guard job भर्ती को स्थगित कर दिया गया था.

 

Rajsthan Home Guard Recruitment 2020

Post Name Home Guard

 Total Post -2500

 

Rajsthan Home Guard Bharti 2020 के लिए इन्छुक व्यक्ति 10 जून से 9 जुलाई 2020 तक Online फॉर्म अप्लाई कर सकते है

 

राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2020 में योग्य उमीदवार सभी पात्रता मापदंड, नोकरी विवरण, चयन प्रक्रिया, अंतिम दिनाक एवं  शेक्षणिक योग्यता आदि फॉर्म भरने से पहले निम्नलिखित सभी विवरण को एक बार पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन करे.

 

 

होम गार्ड के लिए मापदंड पात्रता एवं शेक्षणिक योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए इन्छुक व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए है.

2. अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 8 वीं पास होना अनिवार्य है.

3. आवेदनकर्ता राजस्थान होम गार्ड अधिनियम के तहत 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

4. शारीरिक मापदंड- अभियार्थी का शारीरिक मापदंड निम्नानुसार होना अनिवार्य है


   

चयनप्रकिया कितने चरणों में की जाएगी-

चयन प्रक्रिया छ: चरणों में की जाएगी

(1)      पंजीकरण एवं प्रमाण पत्रों की जाँच

(2)      शारीरिक माप-तोल परिक्षण

(3)      शारीरिक दक्षता परीक्षा

(4)      विशेष योग्यता

(5)      नामाकंन हेतु अंक गणना

(6)      चयन सूची

 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Online Form Apply)

Rajsthan Home Guard Bharti 2020 के सभी आवेदन ऑनलाइन ही लिए जायेगे. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन करता के पास SSO ID होना चाहिए. अगर किसी के पास नहीं है तो आप sso.rajsthan.gov.in पर sso बना सकते है या फिर ई-मित्र से फ्री में SSO ID बनवा सकते है.



फॉर्म कैसे भरे-

आप अपने स्तर पर sso.rajsthan.govt.in पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद recruitment आप्शन की मदद से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप फॉर्म फीस कटवा सकते है

आप या फिर अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते है


आवेदन हेतु फॉर्म फीस:-

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु : 200/-

अनुसूचित जाति/ अनुसिचित जन जाति/EWS/MBC के आवेतको हेतु: 175/-

 

 आवेदन करने की तिथि :-

उमीदवार 10 जून 2020 से 9 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

 

आयु सीमा :-

18 वर्ष से 35 वर्ष तक वाले उमीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है

 

फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करे

Apply

Click Now

Download Notification

Click Now

Official Website

Click Now

 

job-details-2020

Rajasthan Home Guard Vecancy 2020 इन्छुक उमीदवार 9 जुलाई 2020 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है हम सभी उमिद्वारो को Ataleducation की टीम की तरफ से आपका स्वागत करते है और हम आशा करते है की आपको हमने पूरी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध करवाई है हम चाहते है की आप इस Rajsthan Home Guard Bharti 2020 को अपने दोस्तों और study ग्रुप में जरुर शेयर करके  दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस सरकारी नोकरी के बारे में बताये.

अगर आपको कोई भी जॉब या करियर से सम्बधित सवाल जवाब हो तो हमे कमेन्ट करके जरुर बताये हम आपकी 24 घंटे के अंदर जरुर रिप्लाई करेंगे |

Thanks for Visit: Ataleducation हम आपको  Study Meterial, online Education, job Alret 2020, Sarkari Nokari इत्यादि समय समय पर provide करवाते रहते है |  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *