RBSE 10th Result 2020 to be Declared today
राजस्थान शिक्षा बोर्ड 10 वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे विधार्थीयो के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आज RBSE 10th Result 2020 आने वाला है इस वर्ष लगभग 11 लाख 79 हजार 830 परीक्षार्थियों ने BSER 10th की परीक्षा दी थी।
कल हमारे शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके कहा है कि 28 जुलाई 2020 को दोपहर 4 बजे आरबीएसई कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित किया जायेगा।
Rajasthan Board 10th Result kaise check kare
सभी विद्यार्थी हमारे एडुकेशन पोर्टल
Ataleducation पर अपना
results 2020 देख सकते है . Results की घोषणा के बारे में
sms Alret भी भेजे गए है या भेज दिए जाएंगे
RBSE 10th results की जाँच करने के लिए एक सीधा लिंक sms में होगा जिस पर क्लिक करके आप
10th result 2020 का परिणाम देख सकते है
आप सीधे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम जाँच सकते है और भविष्य में काम के लिए एक प्रिंट जरूर निकलवा कर अपने पास अवश्य रख ले
RBSE 10th results kaise dekhe mobile se
आजकल बहुत से विद्यार्थियों के पास एंड्राइड स्मार्ट फोन होने के बावजूद भी अपना रिजल्ट नहीं देख पाते है फिर किसी
emitra या
friends की मदद लेते है. हम आप को एक तरीका बता रहे है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से आप आपने स्मार्ट फोन से
RBSE 10th 2020 ka result kaise check kar sakte है साथ में हमे रिजल्ट जारी होने के बाद डारेक्ट लिंक भी दे देते है
- सबसे पहले विद्यार्थी को rbse की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthangov.nic.in पर जाना होगा ।
- उसके बाद साइट बॉक्स new update में आपको रिजल्ट्स 2020 पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने मेन पेज ओपन हो जायेगा जिस पर secondry result 2020 पर क्लिक करके ओपन करना होगा।
- अब आपको अपना रोल नंबर बॉक्स में दर्ज करके सर्च पर क्लिक कर देना है
- कुछ सेंकड में आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे आप प्रिंट निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख ले।
RBSE 10th Result 2020 : Passing Criteria
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं में पास होने के लिए विद्यार्थी को कम से कम सभी विषयों के पेपर में 33 % मार्क्स होने चाहिए ।
Post Views: 435