Rajasthan GK Online Quiz Test In Hindi || Most Question &Answer the Prepartion Of Exam
…उतर – (d) 1919
व्याख्या – 1918 ई.में गणेश शंकर विद्यर्थी , विजय सिंह पथिक, जमनालाल बजाज, चान्द्करण शारदा,गिरधर शर्मा,स्वामी नरसिह, देव सरस्वती आदि के प्रयासों से दिल्ली के मारवाड़ी पुस्तकालय (चांदनी चोक में स्थित) में राजपुताना मध्य भारत सभा की स्थापना की गई |संस्था का मुख्यालय कानपूर में खोला गया |
…उतर – (C) कोटा
व्याख्या – भारत सरकार के उपक्रम ईस्टूमेंटेशंन लिमिटेड की स्थपना कोटा में 1965 में की गई थी इसकी एक सहायक इकाई राजस्थान इलेक्ट्रिनिक एंड इन्स्टमेट्स लि . कनकपुरा जयपुर में है .
…उतर – (A) खेतड़ी क्षेत्र से
व्याख्या – हिंदुस्तान कोपर लिमिटेड (HCL)के खेतड़ी कोपर लिमिटेड की स्थापना 1667 में राजस्थान के खेतड़ी झुझुनू नामक स्थान पर अमेरिका की वेस्टर्न नेप इंजीनियरिंग कम्पनी की सहायता से की गई इसका मुख्यालय कार्यालय कोलकत्ता (पश्चिम बंगाल ) में स्थित है |
…उतर – (C) सांगानेर
व्याख्या – सांगानेर (जयपुर जिले में स्थित है ) में हाथ से कागज निर्माण का कार्य किया जाता है सांगानेर में सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यकर्म के तहत कुमारप्पा राष्ट्रिय हस्तनिर्मित कागज संस्थान की स्थपना भी स्थापित किया गया है सांगानेर के अतिरिक्त घोसुडा, चितोड़गढ़ में भी हाथ से कागज तेयार किये जाते है |
…उतर – (A) बीकानेर
व्याख्या – नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन द्वारा बीकानेर जिले के बरसिंगसर नामक स्थान पर 2 X 125 MW=250 मेगावाट की थर्मल पॉवर परियोजना स्थापित की गई है
…उतर- (B) बांसवाडा
व्याख्या- माहि जल परियोजना बोरखेडा, बांसवाडा में माहि नदी पर स्थापित किया गया है यह राजस्थान और गुजरात की 140 मेगावाट की सयुक्त परियोजना है |
…उतर – (C)1 अप्रेल 2012
व्याख्या – भारत की 12 पंचवर्षीय योजना 1 अप्रेल 2012 से 31 मार्च 2017 की अवधि के लिए प्रारम्भ की गई |
…उतर- (D) चुरू
व्याख्या – काले हिरणों और प्रवासी कुरंजा के लिए प्रसिद्ध तालछापर आभ्यारण चुरू में 1971 में स्थापित किया गया है |
…उतर -(C) बगलोर
व्याख्या – भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान सगठन (इसरो ) भारत सरकार के अधीन काम करने वाला सगठन जिसका कार्य देश के सभी अन्तरिक्ष अभियानों का संचालन व अन्तरिक्ष में नूतन खोज करना है इसकी स्थापना 1969 में की गई थी इसका मुख्यालय आई टी सिटी बेगलुर में है |
…उतर -(A) भरतपुर
व्याख्या – भरतपुर को “राजस्थान का प्रवेश द्वार” और राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाता है , अलवर को “राजस्थान का सिह द्वार” , “राजस्थान का स्कोटलेंड ” एवं जयपुर को ‘आइलैंड ऑफ ग्लोरी’, रत्न नगरी, राजस्थान पेरिस, गुलाबी नगरी (PINK CITY) आदि उपनामों से जाना जाता है |
…उतर – (B)भील
व्याख्या – ‘युद्ध नृत्य’ भील जनजाति द्वारा किया जाने वाला लोकनृत्य है जो राजस्थान के दक्षिणाचल के सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रो में किया जाता है जिसमे युद्ध का अभियन दो दलों द्वारा किया जाता है |
व्याख्या – जयपुर के महाराजा राम सिंह द्वितीय (1835-1880) के शासनकाल में 1876 में प्रिस ऑफ वेल्स अल्बर्ट के जयपुर आवागन के अवसर पर जयपुर शहर में सर्वप्रथम गुलाबी रंग करवाया गया था |
…उतर – (B) दक्षिणी राजस्थान में
व्याख्या – निमाड़ी को मालवी बोली की उपबोली मन जाता है जो मुख्य रूप से दक्षिणी राजस्थान में प्रचलित है इसलिए इसे दक्षिणी राजथानी भी कहा जाता है |
…उतर – (B) बाड़मेर
व्याख्या – “5 फरवरी 2004” को बाड़मेर में नगाणा – कवास क्षेत्र में एन. बी. -1 कुएं की खुदाई में विशाल तेल भंडार की खोज की गई | केयर्न एनर्जी द्वारा खोजा गया मगला आयल फील्ड विगत 30 वर्षो में भारत की सबसे बड़ी भूमिगत खोज मानी गई है |
…उतर – (D) 16 नवम्बर
व्याख्या – प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को भारतीय प्रेस दिवस मनाया जाता है |