Rajasthan High Court Vehicle Driver Bharti 2020 | 10+2 पास वाले युवाओ के लिए वाहन चालक की भर्ती

Rajasthan High Court Vehicle Driver Bharti 2020 | 10+2 पास वाले युवाओ के लिए वाहन चालक की भर्ती  

Rajasthan High Court  Vehicle  Driver Vacancy 2020  हाल ही में राजस्थान के उच्च न्यायलय जोधपुर द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे राजस्थान न्यायालय ने 72 पदों पर वाहन ड्राईवर के लिए भर्ती निकाली है इसमें राजस्थान उच्च न्यायालय में 35 पद, जिलो न्यायालय में 31 पद, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में 3 पद, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में 3 पद है जिन पर Vehicle Driver Bharti  निकाली है इन पदों की भर्ती के लिए 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदकों को यह rajsthan high court  vehicle driver bharti 2020 के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा| अधिक जानकारी के लिए आवेदक निचे दिए गये notification को डाउनलोड करके देख सकते है.

 

Rajasthan   High Court  Vehicle Driver  Bharti 2020 Details

  • राजस्थान उच्च न्यायालय में पद – 35 Vehicle Driver
  • जिलो न्यायालय में पद- 31 Vehicle Driver
  • राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में पद- 3  Vehicle Driver
  • राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में पद- 3 Vehicle Driver

Rajasthan High Court Vehicle Driver Vacancy 2020 Qualification

  • अभ्यार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य बोर्ड से सीनियर सेकेन्डरी उतीर्ण किया हुआ होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी हल्के वाहन ( Light Moter Vehicle) और परिवहन वाहन (transport vehicle) चालक की वैध अनुज्ञप्ति (Velid Driving License) धारक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को हल्के वाहन और परिवहन वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग License प्राप्त होने के पश्चात उक्त वाहनों को चलाने का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के आँखों की दृष्टी चश्मे या बिना चश्मे के 6/6 होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी को रोड साइड वाहन मरमत करने का ज्ञान एवं वाहन चालक में दक्षता होनी आवश्यक है.

Rajasthan High Court Vehicle Driver Vacancy 2020  Examination Fee

सामान्य वर्ग / कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अन्य राज्यों के आवेदक – 400 Rs

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /विधवा, विकलाग – 250 Rs

high-court-vehicle-driver-recruitment



Rajasthan High Court Vehicle Driver  Recruitment 2020  Salary

राजस्थान उच्च न्यायालय वाहन चालक की सैलरी 2 साल तक नियमानुसार 14600/-  दी जाएगी. परिवीक्षाकाल  सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर मेट्रिक लेवल संख्या L-5 के अनुसार 20800  से 68900 तक दिया जायेगा |


Rajasthan High Court Vehicle Driver  Vacancy 2020 Age Limit

राजस्थान उच्च न्यायालय वाहन चालक भर्ती 2020 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए

 

Rajasthan High Court Vehicle Driver  Vacancy 2020  Important Date

ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आप 31 जुलाई 2020 को दोपहर 1 बजे से 31अगस्त 2020 दोपहर 1 बजे तक फॉर्म अप्लाई कर सकते है. और परीक्षा शुल्क आप 31 जुलाई 2020 दोपहर 1 बजे से 1 सितम्बर 2020 को रात्रि 11:59 बजे तक जमा करवा सकते है

 

Important Link

Start Date

31 July 2020

Last Date

31 August 2020

Apply Now

Registration / Login

Download Notification

Click Here

Official Website

Hcraj.nic.in

 

 whatapps ग्रुप पर जॉब update के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे… Click Here

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *