Weekly Current Affairs Quiz 2020 | वीकली कर्रेंट अफेयर्स क्विज अगस्त 2020

सभी एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी कर्रेंट अफेयर्स के ये 20 सवाल सप्ताहिक 9 अगस्त 2020 तक के 

हेल्लो दोस्तों जैसे की आप जानते ही है हर किसी भी एग्जाम हो Police Bharti, SBI Po, SSC, Patwari, Railway, IAS इत्यादि परीक्षाओ में  वर्तमान में हो रही घटनाओ और खबरों के बारे में जरुर पूछा जाता है इसलिए आप को हमेशा updates रहना चाहिए | हम आप लोगो को 9 अगस्त 2020 तक के current affairs and gk के सप्ताहिक Question लाये है जो हाल ही में क्या बड़े फेसले लिए गए व कोनसी बड़ी घटित घटनाओ की जानकारी कर्रेंट अफेयर्स क्विज के रूप में सवाल पूछे जाते है हम आपके लिए इन सभी  latest gk questions in hindi मे लिस्ट को quiz के रूप में सवाल पूछ रहे है ताकि परीक्षाओ की तेयारी कर रहे छात्र छात्राए व पाठको को ये Current Affairs Quiz बेहतर तेयारी के लिए काम आएगा |
Q.1 हाल ही में पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में कितने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है “



उतर – ( B ) तीन
Explain:- हाल ही में पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है । अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि आविद हसन मंटो , हामिन खान और पाकिस्तान के पूर्व अटॉर्नी जनरल मखदूम अली खान को कानूनी सहायता के लिए न्याय मित्र नियुक्त करते है ।

Q.2. बिहार की निम्न में से किस योजना का जी -20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा ?



उतर -( C ) जल निश्चय योजना
Explain:- बिहार राज्य की हर घर नल के जल निश्चय योजना को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी । जी -20 देशों के सम्मेलन में इस योजना का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा , भारत सरकार की ओर से इसकी प्रस्तुति सम्मेलन में की जाएगी । जी -20 में शामिल सभी देशों का सम्मेलन 21 और 22 नवंबर 2020 को सऊदी अरबिया की राजधानी रियाद में आयोजित होगी । .

Q.3.3. हाल ही में शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का निधन हो गया है , वह कहाँ के पूर्व मुख्यमंत्री थे ।



उतर – ( D ) महाराष्ट्र
Explain: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का सक्षिप्त बीमारी के बाद निए नि हो गया । उनका हाल ही में कोरोना वायरस का परीक्षण सकारात्मक किया था , लेकिन नकारात्मक परीक्षण करने के बाद ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई ।

Q.4. किसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि – पूजन किया और मंदिर निर्माण की आधारशिला पर रखी ?



उतर-( D ) नरेंद्र मोदी
Explain: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निमाण के लिए भूमि – पूजन किया और मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी । प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राम मंदिर के मॉडल पर स्मारक डाक टिकट जारी किया । इस अवसर पर अनेक संत , आध्यात्मिक नेता और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े अन्य नेता उपस्थित हुए ।

Q.5. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने किस राज्य स्थित धौला कुआँ में IIM की आधारशिला रखी है ?



उतर-( B ) हिमाचल प्रदेश
Explain:- हिमाचल प्रदेश में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमार जिले के पोला कुओं में IIM की आपारशिला रखी । इस संस्थान का पहला चरण 92.51 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके पूरा किया जाएगा।

Q.6. नेनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान ( INST ने पानी में किसका पता लगाने के लिए पेपर – स्ट्रिप आधास्ति तकनीक विकसित की है ?



उतर-( B ) फ्लोराइड
Explain:- नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी ( INST ) के वैज्ञानिकों ने पीने के पानी में एक उपकरण मुक्त फ्लोराइड आवन का पता लगाने का एक प्रौद्योगिकी को विकसित किया है । यह फ्लोरोसिस – आधारित विकारों से बचाने में घरेलू उपयोग के लिए विकसित किया गया है जिसमें विशेषज्ञ की जरूरत नहीं होगी ।

Q.7. हाल ही में किस देश की राजधानी बेरुत में भीषण विस्फोट होने से बहुत नुकसान हुआ है ?



उतर-( C ) लेबनान
Explain:- लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट में मृतकों की संख्या 100 तक पहुंच गई है । इसमें 4,000 से अधिक लोग घायल हुए है । गोदाम में असुरक्षित ढंग से रखे गए 2.750 टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण यह विस्फोट हुआ ।

Q.8. हाल ही में किस देश के पूर्व फुटबॉलर इकर कैसिलास ने फुटबॉल से सन्यास ले लिया है ।



उतर-( A ) स्पेन
Explain:- पूर्व रियल मैड्रिड और स्पेन के गोलकीपर , इकर कैसिलास ने फुटबॉल से सन्यास ले लिया है । उन्होंने 16 साल के करियर के दौरान रियल मैड्रिड के लिए 725 मैच खेले हैं , जिसमें तीन चैंपियंस लीग खिताव और पांच ला लिगा क्राउन जीते ।

Q.9. हाल ही में किस देश ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है ?



उतर- (D) ब्रिटेन
Explain:- हाल ही में ब्रिटेन ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है ।महात्मा गांधी पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिनकी तस्वीर पाउंड पर छपने जा रही है । इस ऐतिहासिक घटना के मुख्या सूत्रधार ब्रिटेन के वित्ततंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक है ।

Q.10. केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , जनधन बैंक खातों की संख्या कितनी हो गई है ” ?



उतर-( B ) 40 करोड़
Explain:- केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 40.05 करोड़ लोगों के जनधन बैंक खाते खोले जा चुके है । हाल ही में आंकड़ों के अनुसार इन बैंक खातों में 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है ।

Q.11.विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है ?



उतर-( C ) 9 अगस्त
Explain:- 9 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर मूलवासियों का पहला सम्मेलन हुआ था । इसकी स्मृति में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरूआत 1994 में कि गई थी । विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए जब हम रंगमंच में विभिन्न लोकगीत , संगीत और नृत्य से लोगों के दिलों में अपनी पहचान और इतिहास को उभारने की कोशिश कर रहे र , तब इस गीत को भी नहीं भूलना चाहिए ।

Q.12.. हाल ही में किस देश द्वारा जारी नया राजनीतिक नक्शा में जम्मू – कश्मीर , लद्दाख – जूनागढ़ को अपना हिस्सा दिखाया गया है ।



उतर-( B ) पाकिस्तान
Explain:- पाकिस्तान ने भी नेपाल की तरह नया राजनीतिक नक्शा जारी करते हुए भारतीय इलाकों जम्मू – कश्मीर , लद्दाख और गुजरात के जूनागढ़ को अपने नकों में शामिल किया है । यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने इन इलाकों को अपने नक्शे में दिखाया है । पाकिस्तान से पहले नेपाल ने अपना नया मानचित्र जारी किया गया था कि जिसमें भारत के लीपुलेख , कालापानी व लिंपियाधुरा को अपने हिस्से में दिखाया था ।

Q.13. जम्मू और कश्मीर के नए उपराज्यपाल कोन बने ?



उतर-( D ) मनोज सिन्हा
Explain:- जम्मू और कश्मीर के नए उपराज्यपाल मनोज सिंहा बने है । सिन्हा ने लोकसभा में तीन बार पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है । इसके अलावा सिन्हा रेल राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया है ।

Q.14. देश के नये नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन होंगे ?



उतर-( D ) गिरीश चन्द्र मुर्मू
Explain:- जम्मू – कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चन्द्र मुर्मू को देश का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( कैग ) नियुक्त किया गया है । श्री मुर्मू 14 वें कैग प्रमुख होंगे । वह राजीव महर्षि का स्थान लेंगे । कैग प्रमुख का कार्यकाल नियुक्ति से छह वर्ष अथवा 65 वर्ष से कम उम्र तक माना जाता है ।

Q.15.RBI ने गैर कृषि कार्यों के लिए स्वर्णाभूषणों के बदले कर्ज का अनुपात बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है ।



उतर-( A ) 75 %
Explain:- RBI ने गैर कृषि कार्यो के लिए सोने के आभूषणों के बदले दिये जाने वाले कर्ज की सीमा को 75 % से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया । बड़ी हुई वह सीमा 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध होगी । यह निर्णय घरों , उद्यमियों और छोटे व्यवसायों पर कोविड -19 महामारी के आधिक प्रभाव को आगे और कम करने के मकसद से लिया गया है ।

Q.16. BCCI ओर किस कंपनी ने आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजक का करार निलंबित करने का फैसला किया है



उतर-( C ) विवो
Explain:- BCCI और चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने 2020 में IPL के 13 वें संस्करण के लिए अपना करार निलंबित करने का फैसला किया है । आईपीएल के 13 वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होना है । चीन की मोबाइल कंपनी वीवो भारत में उठे कड़े विरोध स्वर के बाद आईपीएल के 2020 सत्र में टाइटल प्रायोजन से हट गयी है ।

Q.17. आयरलैंड के किस पूर्व राजनीतिज्ञ और नोबेल पुरस्कार विजेता का हाल ही में निधन हो गया ?



उतर-( B ) जॉन हयूम
Explain:- उन्हें अपने देश उत्तरी आयरलैंड में विद्रोहियों के साथ समझौता कराने में अहम भूमिका के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इस समझौते की वजह से उत्तरी आयरलैंड में हिंसा खत्म हुई है ।

Q.18. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( सेबी ) के चेयरमैन अजय त्यागी के कार्यकाल को कितने महीने तक बढ़ा दिया गया है ?



उतर-( C ) 18 महीने
Explain:- हाल ही में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( सेबी ) के चेयरमैन अजय त्यागी के कार्यकाल को 18 महीने तक बड़ा दिया गया है । सेवी के चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल इस साल सिंतबर के आखिर में खत्म हो रहा था । केंद्र सरकार ने त्यागी के कार्यकाल को फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है ।

Q.19. हाल ही में क्रोएशियाई एवं जर्मन शोधकर्ताओं ने किस देश के वर्षावनों से विंग हॉपर ( Twig Hopper ) की एक नई प्रजाति क्लैडोनोटस भास्करी की खोज की ?



उतर-( B ) श्रीलंका
Explain:- टूविंग हॉपर की इस नई प्रजाति ‘ क्लेडोनोटस भास्करी ‘ ( Cladonotus Bhaskar ) का नामकरण ‘ केरल वन अनुसंधान संस्थान ‘ के एक युवा संरक्षण जीवविज्ञानी एवं टिड्डी विशेषज्ञ , धनेश भास के नाम पर रखा गया है । विग हॉपर की इस दुर्लभ प्रजाति को श्रीलंका के सिंहराजा वर्षावन में खोजा गया है ।

Q.20. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कोन बन गए है ?



उतर-( A ) इयोन मोर्गन ( England’s Caption )
Explain:- इयोन जोसेफ जेरार्ड मोर्गन इंग्लैंड की वनडे और टी -20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान है । इयोन मोर्गन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए है । इयोन मोर्गन के बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 213 छक्के हो गए है और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 211 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है





इसे भी पढ़े …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *