12th Art Ke Baad Kya Kare | 12 वीं के बाद कोनसा कोर्स करे 2022

12th Art Ke Baad Kya Kare : आजकल ज्यादातर Students कक्षा 12th आर्ट्स से पास करने के बाद आपके मन में सवाल आता है की 12 वीं तो पूरी कर ली अब आगे क्या करे ऐसा मन में सवाल आना सही है क्योकि आप अपने भविष्य को लेकर, कुछ करना या बनना चाहते है आप अपना करियर बनाने के लिए आगे क्या पढ़े या कोनसा कोर्स करे| आज हम इसी टॉपिक के बारे में details से जानेगे, की 12th Arts के बाद क्या scope है या कोनसे courses है जिन्हें करके हम अपने भविष्य या करियर को बेहतर बना सकते है |
 

क्योकि आपने देखा होगा आपके ऐसे बहुत से दोस्त भी को अक्सर कहते रहते है की – मेने तो आर्ट्स ले ली है इसमे तो कोई scope भी नहीं है या कहते है की मेरा तो कोई futuer ही कुछ नहीं है ? इस article को लिखने का मेरा यही उदेश्य है की जो छात्र 12th आर्ट्स करने के बाद यह सोचता है या Disapointed हो जाता है, लेकिन में बता दू ऐसा कुछ नहीं है जो ऐसा सोचते है लेकिन अब आपको निराश होने की जरुर नहीं है |

क्योकि देखा जाये तो हमारे समाज में साइंस और कॉमर्स वालो को प्राथमिकता दी जाती है Arts के छात्रो को कोई प्राथमिकता नहीं मिलती है जिससे लोगो को लगता है की आर्ट्स पढ़ कर हम करियर नहीं बना सकते है लेकिन अभी तक लोगो को नहीं पता की आर्ट्स में बहुत सारे विकल्प यानि विषय है जिसके द्वारा आप अपना अच्छा और एक बेहतरीन करियर बना सकते है|

 

ज्यादातर लोग ऐसा सोचते है की मैने तो Arts लिया है अब मुझे 12th आर्ट्स के बाद क्या करना चाहिए  इसलिए मुझे कोई छोटी मोटी जॉब मिल जाये तो ठीक है और वह कोई छोटी मोटी जॉब करके अपने करियर को खराब कर लेते है 

लेकिन में यह गारंटी के साथ कहता हूँ की जितना scope आर्ट्स वालो के पास होता है उतना किसी और फिल्ड में नहीं है आज में उन सभी कोर्सेज के बारे में जानकारी दूंगा जिसे आप करके अपना और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकते है तो आप मेरे इस लेख को विस्तारपूर्वक जरुर पढ़े.

12th Art के बाद क्या करे 

  • B.A. (Bachelor Of Art)
  • B.A. LLB
  • Hotel Management
  • Journalism & Mass Communication
  • Event Management
  • Graphic Disagner
  • BCA (Bacheloer of computer Application)
 

1. B.A. (Bachelor Of Art) :

यह कोर्स आप 12th आर्ट करने के बाद कर सकते है यह कोर्स 3 years का है यह B.A. Corsec आप अपने regional language में कर सकते है जैसे hindi, English, Political Science, Panjabi, History, Business Study इत्यादि में आप ग्रेजुएशन कर सकते है |

 

इस कोर्स को आप किसी भी university से कर सकते है अगर आप चाहते है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी Bachelor Of Art की डिग्री ले सकते है | लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की BA का कोर्स  Rugular करे या Private से, जानते है दोनों में क्या अंतर है |

Regular और Private में क्या अंतर –

स्टूडेंट के उपर dipend करता है की वह कॉलेज Regular करे या Private से करे प्राइवेट से वह स्टूडेंट करते है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, वह चाहता है की ग्रेजुएशन के साथ कोई Job भी करे, या कोई स्टूडेंट दूसरा कोर्स करना चाहता है वह students ग्रेजुएशन प्राइवेट  कर सकते है|

 

अगर में पर्सनली बताऊ तो regular कॉलेज करना जरुरी है इसके पीछे बहुत से कारण है जब आप regular collage जाते है तो बहुत कुछ सिखने को मिलता है और वहां पर अलग अलग जगह से छात्र पढने आते जिनसे जान- पहचान और नई नई बातो के बारे में जानने को मिलता है जिससे आपका विकास होता है |  

B.A. करने के बाद कोन कोन से सरकारी नोकरी पा सकते है-

जी हा आप govt. vacancy के form fill कर सकते है और Railway, Bank, SSC, IAS Etc.  govt. job के कर सकते है | इसके अलावा आपको govt teacher  बनाना चाहते है तो B.ed करना होगा, और collage Professor के लिए आपको M.Ed या Ph.D करना होगा और UGC Net का पेपर पास करना होगा|

 

2. B.A. LLB-

आप Bachelor Of Art, Bachelor Of Low कर सकते है यह कोर्स 5 Years का है इस कोर्स में आपको BA के साथ Low पढना होता है सबसे पहले तीन सालो में आपको history, Political, Economics Etc. सब्जेक्ट पढने होगे बाकि के दो सालो में आपको Crimnal Low, Corprote Low, Administrative Low, International Low And Labor इत्यादि का अध्यन करना होगा|

 इस कोर्स को करवाने के लिए बहुत सारे Collages है जिसमे आप National Low University Delhi, Sinhgad Low Collage Pune, Feculty low University Calcutta Etc. जैसे टॉप Collage में भी एडमिशन ले सकते है |

 

3. Hotal Management-

यह कोर्स BHM (Bachelor Of Hotal Managment)  चार साल का कोर्स है इस कोर्स में  Diploma भी बहुत से होते है जिसे आप कर सकते है आप यह मत सोचना की यह Course करने के बाद आपको सिर्फ खाना बनाने की नोकरी मिल सकती है इसमे ऐसा कुछ नहीं है इस Course को करने के बाद आप Accounting, HR, या Customer Relationship जैसे बहुत Fild है जिसे आप अपने लिए सलेक्ट कर सकते हो |

4. Journalism & Mass Communication-

यह journalism का Courseएक ऐसा कोर्स है जिसे आज  बहुत अच्छा scopeबनता जा रहा है यह कोर्स 3 years का कोर्स है इसके अंदर भी बहुत से डिप्लोमा करवाए जाते है आप उन्हें भी कर सकते है journalism में आप Reporting, Anchoring, Editing,  Scripting Writing और भी बहुत सारे Course आते है जिन्हे आप करके अपना अपना करियर बना सकते है

5. Event Menegment

इस कोर्स को करवाने के लिए बहुत सारे institute है जो diploma/ Certificate कोर्स करवाते है आप 12 के बाद Event Management का कोर्स कर सकते हो, आपने देखा होगा आजकल बहुत बड़े बड़े Event होते है जैसे शादी, बर्थडे पार्टी, या Coprate Party होती है 

इन सभी को Manege करने के लिए कई कंपनिया होती है तो आप उन कंपनियों में काम कर सकते हो या खुद की एक Event मैनेजमेंट की कम्पनी शुरू कर सकते हो|

6. Graphic Designer-

यह Course बहुत ही अच्छा है आपgraphic disagner में रूचि रखते है तो आपके लिए यह एक अच्छा scope है इस field में आप अच्छा करियर बना सकते है इस कोर्स में आपको Animation बनाना, cartoon बनाना, AnimationMovie इत्यादि के बारे में आप अपना करियर बना सकते है|

7. BCA (Bachelor Of Computer Application)

अगर आपको Computer पर काम करना पसंद है या आप कंप्यूटर से रिलेटेड जॉब करना चाहते हो तो ये BCA कोर्स आपके लिए Better रहेगा इस कोर्स के अंदर software Coding सीख सकते है

लेकिन बहुत से लोग सोचते है की 10th व 12th में math सब्जेक्ट होना जरुरी होता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बहुत सारी university है जो without Science वालो को भी एडमिशन दे देती है|

आप BCA कोर्स करके अपना करियर बना सकते है इस field के अंदर सॉफ्टवेर व उसके अंदर data Base के बारे में अच्छे से जान पाते हो.आपको बता दू की आने वाले समय में BCA डिप्लोमा किये हुए लोगो की डिमांड बहुत ज्यादा बढने वाली है, क्योकि आप देख रहे दुनिया digital हो रही है 

हर काम internet के माध्यम से बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इससे E- Commerce बढ़ रहा है और इस में Software Development की डिमांड बढने वाली है अच्छा करियर बनाने के लिए आप BCA के बाद MCAकर सकते हो.

 

हमारे व्हाटप्पस ग्रुप्स में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

 

हेलो दोस्तों इस लेख में आपको 7 most कोर्सेज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है इसे अलावा बहुत सारे कोर्सेज़, diploma /cartificated है जो आप करके अपना अच्छा और एक बेहतरीन करियर बना सकते है 

 

Conclusion:

12th आर्ट्स के बाद क्या करे और कोंनसे कोर्स का चयन करे आदि से सम्बधित जानकारी हमारी AtalEducation Team द्वारा इस लेख में विस्तार पूर्वक समझाया गया है उम्मीद करता हु की इस article में आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा. इस लेख को आप अपने दोस्तों और मित्रगणों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी अपने करियर बनाने में मदद हो सके|

 

इसे भी पढ़े –

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *