डॉ.भीमराव अंबेडकर के कितने पुत्र थे | Dr.bhimraoambedkar ke kitne putra the

डॉ.भीमराव अंबेडकर के कितने पुत्र थे | bhimrao ke kitne putra the

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को बाबासाहेब के नाम से भी जाना जाता है वह एक भारतीय संविधान के शिल्पकार और आजाद भारत के पहले न्याय मंत्री थे  बाबासाहेब दलित समाज से विलोग करते थे और आज भारत देश में जो दलित समाज को स्थान मिला है उनका पूरा श्रेय Dr. Bhimrao ambedkar को हि जाता है

डॉ.भीमराव अंबेडकर के कितने पुत्र थे
Dr. Babasaheb Ambedkar with his son Yashwant (left) and Nephew Mukund (right)

बाबासाहेब ने  दो शादियां की थी पहली शादी उन्होंने रमाबाई अम्बेडकर से की थी और दूसरी डॉक्टर सविता अंबेडकर से की थी

बाबा साहब अम्बेडकर का जीवन परिचय

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 1 पुत्र था जिसका नाम था यशवंत भीमराव अंबेडकर जो 12 दिसंबर 1912 में उनका जन्म हुआ था और वह भी एक सामाजिक धार्मिक कार्य करते थे सोच समाज पत्र संपादक राजनीतिक अंबेडकरवादी बहुत आंदोलन के कार्यकर्ता थे

यशवंत भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान के पिता की पहली और एकमात्र जीवित संतान थी यशवंत अंबेडकर ने अपने पिता के निधन के बाद अपने जीवन बौद्ध धर्म को समर्पित कर दिया था और सामाजिक को समानता के लिए अपने पिताजी के संघर्ष पर चल पड़े.
bhimrao-ke-kitne-putra
ambedkar in 1970 (Pic. by wiki.)

यशवंत भीमराव अंबेडकर को भैया साहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *