NIOS Board सबसे अलग क्यो है | What is NIOS Board In Hindi जानें…?

 What is NIOS Board In Hindi : हेलो दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं भारत में अनेक कई प्रकार के राज्य तथा केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले Education Board है और इन्हीं Board  में से एक बोर्ड NIOS है जो सबसे हटके है अगर आपको भी NIOS के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते है तो हमने NIOS Board बारे में सरल भाषा में बताया है एक बार अवश्य पढ़े.

NIOS क्या है ? | What is NIOS Board In Hindi

nios full form : National Institute of Open School है ओर यह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र ऐसी बोर्ड है जो आपको घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करती है  एनआईओएस (nios) के द्वारा बड़ी आसानी से NIOS Exam दे सकते हैं और अपने घर बैठे 10th या 12वीं की बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं तो आप एनआईओएस के माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं

NIOS की स्थापना 1989 में किया गया था इसका मकसद यानी उद्देश्य यही रहा है कि उन लोगों को शिक्षित करना हो जो स्कूल नहीं जा सकते हैं जो किसी मजबूरी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं या फिर जिसकी शादी हो चुकी है वह अपने घर गृहस्ती मैं उलझ चुका है 

जो छात्र-छात्राएं अन्य किसी बोर्ड में कई बार फेल (fail) हो चुके हैं और निराश होकर घर बैठे हैं या फिर ग्रामीण इलाकों में स्कूल दूर होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर सकते है

ऐसे में एनआईओएस आपको बिना स्कूल जाए आपको बोर्ड एग्जाम देने का मौका देता है साल 1979 से आज तक बहुत से छात्रों ने इस  NIOS Board के माध्यम से पढ़ाई करके अपनी जिंदगी में सफल हुए हैं

कौन पढ़ सकता है NIOS में ?

nios बोर्ड एकमात्र ऐसी संस्था है जिसमें कोई भी एग्जाम दे सकता है इसके लिए किसी को भी रोक तो नहीं है यानी आप किसी भी तरह के 8वीं 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं एनआईओएस साल भर में 2 बार परीक्षा करवाता है पहली परीक्षा अप्रैल-मई भी होती है और दूसरी नवंबर दिसंबर में होती है आप इन दोनों में से किसी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको स्कूल जाने की जरूरत नहीं है

NIOS अन्य board से अलग क्यो है ?

अन्य बोर्ड में आपको स्कूल जाना बहुत जरूरी है स्कूल में 60 से 80% उपस्थिति होनी बहुत जरूरी होती है और उन्हें बोर्ड के नियम और कानून के हिसाब से आपको परीक्षा देनी पड़ती है

लेकिन एनआईओएस में ऐसा कुछ नहीं है आपको स्कूल जाने की जरूरत नहीं है अगर आप अन्य Board से कई बार fail हो चुके हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है एनआईओएस में अपनी बोर्ड परीक्षा पास कर सकते है गारंटी के साथ.

NIOS में Admission के लिए जरूरी Docoment

जैसे कि आप जानते हैं अगर हम किसी भी बोर्ड में एग्जाम देते हैं तो उसके लिए हमारे पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है जैसे एनआईओएस  में एडमिशन लेने के लिए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होना चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • हस्ताक्षर

“यह NIOS Oficial Website : www.nios.ac.in है जहाँ पर आप online form भर सकते है अधिक जानकारी इक्कठी कर सकते है” 

 

आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा कि NIOS Board ओर CBSE Board या state board में से कोनसा बेहतर है ?

जैसे कि मैं बता दूं हर व्यक्ति के मन में यही सवाल आता है जो एनआईओएस में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं वैसे अगर आप स्कूल नहीं जा सकते अपने घर रह कर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एनआईओएस सबसे बेस्ट है 

अगर आप मान लीजिए 12th कक्षा NIOS से पास करते हैं तो आपकी और दूसरे छात्रों की तरह आप की वैल्यू रहेगी यानी आपको भी दूसरे छात्रों की तरह ही माना जाएगाआप मैं और उन छात्रों में कोई भी अंतर नहीं रहेगा आप चाहे तो किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा भी की तैयारी कर सकते हैं अगर आप स्कूल जाना चाहते हैं और स्कूल लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं तो आपके लिए CBSE सबसे बढ़िया है

अगर आप राजास्थान से है और घर बैठे पढ़ाई करना चाहते है या बार बार fail आ रहे तो निराश न होवे हमें Facebook या Instagram पर मैसेज करें link पर click करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *