Aadhar link with Mobile Number📱 || घर बैठे aadhar card में moblie नंबर

Aadhar link with Mobile Number : दोस्तों  जैसे कि आप जानते हैं आधार कार्ड आम नागरिक के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है लेकिन आधार कार्ड के अंदर मोबाइल नंबर add नही होने की वजह से आम नागरिक को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे सबसे बड़ी प्रॉब्लम OTP नही आने से किसी भी योजना का लाभ न मिलना या कोई आधार कार्ड धारक  E-KYC या Aadhar Card Download नही कर सकते है

Aadhar card Link with Mobile Number अगर आप भी आधार कार्ड की समस्या को लेकर परेशान है या अपने आधार कार्ड में मोबाइल जोड़ना चाहते है किसी Online तरीके से या aadhar card center के माध्यम से तो आप सही जगह आये है

आज में aadhar card link with mobile number आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर बदले या जोड़ें पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाला हूं

में आपको तीन अलग अलग step बताने वाला हूं जिससे आप aadhar card link with Mobile number कर सकते है।

तो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहला अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में करवा सकते हैं ओर दूसरा आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके या आप ग्रामीण क्षेत्र में आते है तो पंचायत समिति में मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाया जा सकता हैं।

अपने नजदीकी Post Office से कैसे Aadhar link with Mobile Number अपडेट करे 

तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं वहां पर भारतीय डाक पेमेंट बैंक द्वारा कर्मचारी नियुक्त किया गया है या फिर डाक पोस्ट ऑफिस कर्मचारी नियुक्त किया गया है उसके द्वारा आधार अपडेट करवा सकते हैं

अगर आपको यह पता करना है कि आपके नजदीकी डाक पोस्ट ऑफिस में aadhar updates कर रहे हैं या नहीं तो आप अपने PinCode की मदद से जानकारी सर्च कर सकते हैं कि वहां पर आधार अपडेट किया जा रहा है या नहीं.

अगर पोस्ट ऑफिस में आधार अपडेट किया जा रहा है तो वहां पर आपको ₹50 निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा और आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक 3 से 4 दिनों के अंदर अपडेट हो जाएगा

जैसे ही आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर से होने पर आपके फोन पर एसएमएस SMS के द्वारा बता दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत समिति से aadhar card link with mobile number अपडेट कैसे करवाये 

ग्रामीण क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए बड़ी समस्याएं रहती है क्योंकि नजदीक में कोई आधार सेंटर उपलब्ध नहीं होता है इसलिए अभी दो-तीन पंचायत समिति को मिलाकर एक पंचायत के अंदर एक सेंटर दिए जा रहे

सबसे पहले आपको पता करना होगा कहा पर Aadhar Center दिया गया है इसके लिये आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इस ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा .

जैसे हो uidai का होम पेज open होगा तो आपको Locate an enrollment Center पर click करना है ।

फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहां पर आपके सामने 3 ऑप्शन होंगें  State, postal (pin) code, और search Box इनमे से किसी एक पर click कर देना है

जैसे आपने pin code पर क्लिक किया है ओर next पेज पर आपको अपने area को पिनकोड और कैप्चा कोड डाल कर submit कर देना है

अब आपके area के सभी aadhar center  की लिस्ट दिखाई दे रही है आप किसी की सेंटर पर जाकर अपने aadhar card link with mobile number अपडेट करवा सकते है

Book an appointment करके आप आधार कार्ड में मोबाइल नंम्बर link करवा सकते है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले uidai की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा.
Aadhar-card-with-mobile-link

  • सबसे ऊपर में Get aadhar वाले फीचर्स में आपको Book an Appointment का ऑप्शन दिखेगा उसको क्लिक कर लेना.
  • आपके सामने आधार सेवा केन्द्र की सर्विस लिस्ट आ जायेगी जैसे fresh aadhar enrollment, name update, address updates, इत्यादि
  • ओर लिस्ट के नीचे select city का option मिलेगा उसमे city चॉइस कर लेनी है और process book appointment पर click कर देना है.
  • अगर आपकी city नही दी गई है तो आप नीचे की side में एक ओर process book appointment लिखा है उस पर click कर देना.
  • अब एक form  आएगा उसको कुछ जानकारी पूछेगा डाल कर प्रोसेस पूरा कर लेना है इसके अंदर आप नजदीकी सेंटर और time फिक्स कर देना है

Reciept को print निकलवा कर रख लेना है जिस दिन और time आपने अपॉइंटमेंट बुक किया उस समय सेंटर पहुच जाना है

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको aadhar link with mobile number के बारे में पूरी जानकारी मिल गई  होगी इस तरह आप mobile link aadhar करवा सकते है

इसे भी पढ़ें-
अगर आप भी whatapps यूज़ करते है तो सभी लेटेस्ट जानकारी अपने मोबाइल पर पाये whatapps groups join करने के लिए बटन पर click करें।

 

2 thoughts on “Aadhar link with Mobile Number📱 || घर बैठे aadhar card में moblie नंबर”

  1. Pingback: Free Smartphone Yojana | राजस्थान में महिलाओं को मोबाइल दिए जा रहे है 2022

  2. Pingback: बिना आधार नंबर के Adhar Card Download कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *