जैसे कि आप जानते हैं aadhar card पहचान के तौर पर एक अहम और जरूरी दस्तावेज बन चुका है. जो हर काम मे लिया जाता है. और इसे हर व्यक्ति को अपने पास रखना भी जरूरी हो गया है. इसीलिए अब Uidai Service की ओर से लोगों को अब PVC aadhar Card के रूप में देना शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि यह pvc aadhar card online एटीएम की तरह छोटा और मजबूत होता है जो कि सड़ने, गलने की कोई संभावना नहीं होती हैं.
UIDAI ने आधार कार्ड को PVC के रूप में देने का सही निर्णय किया है क्योंकि लोगों को पहले कागज के आधार कार्ड Provide करवाए जाते थे जो कि फर्स में या अपने पॉकेट में रखने से गर्मियों में पसीने से खराब या फिर पानी से भीगने की समस्या रहती थी या फिर फट जाता था.
जिसका लोगों को दोबारा ईमित्र से निकलवाना पड़ता है. अब ऐसी कोई समस्या नहीं है. अब लोगों को uidai.gov.in की ओर से PVC में आधार कार्ड देना शुरू कर दिया है .
हम PVC Aadhar Card क्यो ले.
क्योंकि PVC आधार कार्ड काफी मजबूत होता है. ओर प्लास्टिक का बना होता है. जो भीगने या सर्दी सड़ने गलने की कोई समस्या नहीं रहती है. और इसे केरी करने में काफी आसानी रहती है यह एटीएम, पैन कार्ड, लाइसेंस के समान होता है. जो उनके साथ रख सकते हैं अपने पास में.
PVC आधार कार्ड uidai और Emitra वाले में क्या अंतर है.
अगर आप uidai aadhar card को PVC में प्रिंट करवाते हैं. तो आपको पूरी सिक्योरिटी फीचर्स से लैस मिलेगा साथ में दिखने में काफी आकर्षक लगता है. इसके अंदर आपको Hologram, Ghost Image, Guillache Pettern, Micro text इत्यादि हाई सिक्योरिटी फीचर्स मिलते है. और इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी और लेमिनेशन सबसे अच्छी है.
Emitra आधार कार्ड PVC के रूप में निकलवाने पर यह Normal रहता है. जोकि अपने आधार कार्ड को Download करके पीवीसी शीट पर Print निकाल कर दे देता है. जो कि सिक्युरिटी फीचर से लैस नही होते है. जिसकी बाजार में चलने की कम चांस रहता है.
Aadhar PVC में प्रिन्ट करवाने के लिए देनी पड़ेगी फीस.
अगर आप आधार कार्ड की official वेबसाइट Uidai Portal से pvc aadhar card Print करवाना चाहते है तो आपको बाहर मार्केट से पीवीसी कार्ड बनवाने से आधी fees देनी होगी. यानी ₹50 देने पड़ेंगे अगर बाहर मार्केट से आप pvc aadhar card online को प्रिंट करवाते हैं. तो आप से 100 से 150 रुपए ले लिया जाता है
इसे भी पढ़े: घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े
PVC Aadhar card Apply- कैसे आर्डर करें.
- इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा
- My Aadhar पर जाकर Order aadhar PVC Card पर क्लिक कर लेना है
- इसके बाद आपको आधार का 12 डिजिट नम्बर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट नम्बर का एनरोलमेंट आईडी डालना है.
- उसके नीचे की साइड में आपको कैप्चा कोड भर कर Sand OTP पर click कर देना है.
- आपके आधार में रजिस्टर्ड mobile नम्बर पर एक OTP जेनेरेट होगा उस OTP को OTP वाले सेक्शन में भर देना है.
- अब सामने Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करके पूरी डिटेल फॉर्म भर देनी है. और ₹50 का पेमेंट आप किसी भी debit card, UPI, Phone pay के द्वारा कर देना है. अब पूरा प्रोसेस हो चुका है. और यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आपका पीवीसी आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को दे देगा और भारतीय डाक स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके घर तक pvc aadhar card पहुंचा देगा.
Pingback: Free Smartphone Yojana | राजस्थान में महिलाओं को मोबाइल दिए जा रहे है 2022
Pingback: बिना आधार नंबर के Adhar Card Download कैसे करें