श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं |sharmik card kaise banaye | Shramik card kaise banaye Mobile se | sharmik card yojana
sharmik card kaise banaye.- नमस्कार दोस्तों जैसे कि आपको पता है Shramik Card Yojana भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है आज हम मोबाइल श्रमिक कार्ड कैसे बनाये यानी घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाये ओर श्रमिक कार्ड कैसे निकाले इसकी संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
Mobile se shramik card कौन बना सकता है
सरकार ने सभी श्रम मजदूरों sharmik yojana का लाभ देने के लिए Sharmik Card Yojana शुरू की है इसके लिए 18 से 59 साल तक के मजदूर व्यक्ति श्रमिक कार्ड योजना का लाभ ले सकता है।
श्रमिक कार्ड को बनाना बहुत ही आसान है जिन्होंने ईमित्र सेवा केंद्र से नहीं बनवाया है वह अपने घर पर ही की श्रमिक कार्ड अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से बना सकता है
आपको घर बैठे श्रमिक कार्ड बनाने के लिए सरकार को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा यह बिल्कुल फ्री में बना सकते है और हाल ही में राज्य सरकारों ने श्रमिक कार्ड धारकों को 1000 रुपये बैंक खाते में डालने का वादा किया था
कुछ लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं श्रमिक कार्ड धारक को 4 महीने ₹500 तक दिए जाने का आदेश जारी किया गया है
आज हम आपको संपूर्ण जानकारी Provide करवाएंगे कि आप Shramik Card कैसे बना सकते हैं मोबाइल से और श्रमिक कार्ड के फायदे क्या हैं और श्रमिक कार्ड के ₹500 आपको पैसे मिलेंगे सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें.
Shramik card Konsi Website se banaye- श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं
Sharmik card बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा ।
मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कौनसे Docoment चाहिए
तो आइए जानते हैं घर बैठे श्रमिक श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज अपने को चाहिए
- मूल निवास (मूल रूप से आप भारतीय होने चाहिए)
- बैक पासबुक
- आधार कार्ड (मोबाईल नम्बर Link होने चाहिए)
- मोबाईल नम्बर (जो आधार में पंजीकृत हो ओटीपी भेजा जाएगा)
- फ़ोटो
sharmik card kaise banaye mobile se –
- सबसे पहले आपको श्रमिक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने श्रम विभाग की वेबसाइट का होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा
- यहां पर आपको एक Sharm Self Registration का ऑप्शन मिलेगा।
- उस पर आपको click कर देना है।
- आपके सामने Self Registration फॉर्म खुल कर आएगा इसमे आपको aadhar card नम्बर डाल देना है।
- नीचे वाले बॉक्स में Captcha code डाल कर Sand OTP पर ok कर देना है।
- अब आपके आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको बॉक्स के अंदर डालकर वेरीफाई कर देना है
- फिर आपके सामने श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको अपनी सारी जानकारी सही से भर देनी है जैसे आपका नाम, पता, बैंक डायरी इत्यादि information आपको सही से डाल देनी है
- फॉर्म भरने के बाद में सबमिट पर क्लिक कर देना होगा और अब आपका यह Sharmik Card Mobile Se बनकर तैयार हो जाएगा.
Shramik Card Download kaise kare
- जैसे ही हम श्रमिक कार्ड Registration form सबमिट करने के बाद आपका श्रमिक कार्ड बन के तैयार हो जाता है और ऊपर एक साइड में Download UAN Cardका ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं
- वहां से आप Click करके अपने श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने किसी भी दुकान से प्रिंट करवा सकते हैं
FAQ:
श्रम कार्ड मोबाइल से बन सकता है क्या ?
आप श्रमिक कार्ड बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसका पूरा प्रोसेस आपको ऊपर इस आर्टिकल में सरल भाषा मे बताया है जिससे आप बिना किसी समस्या के घर बैठे श्रमिक कार्ड बना सकते है।
श्रमिक कार्ड कौन बना सकता है?
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है और श्रम मजदूर आयु 18 से 59 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति श्रमिक कार्ड बनवा सकता है
क्या Students श्रमिक कार्ड बनवा सकता है?
जी हां जो विद्यार्थी बेरोजगार हैं और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है और साथ में अपना पढ़ाई भी कर रहा है वह विद्यार्थी श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है
श्रमिक कार्ड के क्या फायदे हैं?
श्रमिक कार्ड पंजीकृत व्यक्ति को सरकार की तरफ से अनेक प्रकार के योजनाओं के तहत लाभ दिए जाते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
Pingback: Free Smartphone Yojana | राजस्थान में महिलाओं को मोबाइल दिए जा रहे है 2022