Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे जाने | Gadi Ka Number

दोस्तों gadi number se malik ka naam Kaise Pata Kare आपने देख रहे की आजकल कार, बाइक, ऑटो, बस हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि आप किसी भी गाड़ी की सम्पूर्ण जानकारी gadi ka number की सहायता से किस प्रकार Check कर सकते हैं. आप केवल gadi ka number की सहायता से उस गाड़ी की पूरी Details चेक कर सकते हैं. जैसे कि गाड़ी का नाम, मालिक का नाम, गाड़ी किस RTO में रजिस्टर्ड है, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस इत्यादि सब देख सकते है।

Gadi Number Se Malik Ka Naam

Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे चैक करे?

किसी भी प्रकार की गाड़ी की जानकारी आप दो तरीकों से Chack कर सकते है. आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा से और दूसरी mParivahan App की सहायता से चैक कर सकते है. और हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं. आप घर बैठे अपने Smartphone की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर उसकी सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.

Official Website के द्वारा
m-Parivahan App के द्वारा

पहला तरीका (Official Website के द्वारा)

  • अब आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की Official Website को parivahan.gov.in  पर जानाहै.
  • इसमें RC Status के ऑप्शन पर Click करना है.
  • अब आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा
  • अब आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata  तो इसमें आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना होगा.
  • उसके बाद फिर कैप्चा कोड डालकर Vahan Search के ऑप्शन पर Click करना है.
  • जैसे ही Click करेगे वेसे ही गाड़ी की पूरी जानकारी आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

दूसरा तरीका (m-Parivahan App के द्वारा)

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में NextGen mParivahan एप को Download करना है.
  •  mParivahan  App को आप गूगल Play Stor से आसानी से Download कर सकते हैं.
  • Application को खोलने के बाद होम पेज पर RC सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको (Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare )गाड़ी नंबर सर्च का Option आ जाएगा. इस Search Box में गाड़ी नंबर डालकर सर्च करना है. इसके बाद गाड़ी की सम्पूर्ण जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी.

दोस्तों आप इसकी सहायता से गाड़ी की सम्पूर्ण जानकारी बड़ी आसानी से देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि आपने जो इंश्योरेंस करवाया है वह कब एक्सपायर हो होने वाला है और आपके गाडी का प्रदूषण सर्टिफिकेट कब तक का बना हुआ ह.

Cons.

दोस्तों ऊम्मीद करता हु की आपको यह Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे जाने, gadi ka number, gadi number se malik ka naam online जानकारी काफी पसंद आई होगी और यह gadi number se malik ka naam online जानकारी आपके लिए उपयोगी भी होगी आपसे अनुरोध है आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे

इन्हें भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *