BA के बाद कोनसा कोर्स करे 

BA के बाद कोनसी जॉब पा सकते है 

आजकल छात्र 12वीं पास करने के बाद सबसे पहले BA करने की सोचता है लेकिन कोई गाइड करने वाला नहीं, इसलिए एक दूसरे के देखा देखी हर कोई BA कर लेता है

क्योकि यह सरल और सबसे ज्यादा किए जाने वाला कोर्स है।

यह 12 वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाला लोकप्रिय कोर्स हैं यह कोर्स 3 साल का होता है इसको विद्यार्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Regular या Private दोनों तरीके से कर सकते हैं

BA क्या है?

आप BA Ke Baad Course कौनसा कर सकते है जिससे कि आपको अच्छी post जॉब  मिल सके .

MA के डिग्री करके आप सरकारी अध्यापक बन सकते है

MA 

कॉलेज लेक्चर बनने के लिए आप NET/TET का एग्जाम दे सकते है

Business या Managment के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है वह  B.A. के बाद M.B.A. की डिग्री कर सकते है MBA के कॉर्स की अवधि 2 वर्ष होती है.

M.B.A.

वकील या न्यायाधीश बनना चाहते है तो बेहतर होगा आप BA के बाद LLB करें जो कि एक 3 वर्षीय स्नातक Course है

L.L.B.

lawyer

अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो B.A. के बाद M.C.A. का कोर्स कर सकते हैं इस कॉर्स की अवधि 2-3 वर्ष होती है इस कोर्स को एक Engineer Course के समकक्ष माना जाता है

MCA

BA के बाद क्या करे  BA बे बाद कोनसी फिल्ड में कोनसी जॉब कर सकते है

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे

Arrow