पढाई करते समय हमेशा ध्यान रखे की कुर्सी टेबल पर बैठ कर ही पढाई करनी चाहिये अगर हम निचे फर्श या बैड पर बैठ कर पढाई करते है तो हमारा ध्यान एकत्रित नहीं हो पाता है साथ में आलस्य और नींद आने लग जाती है
किसी भी टॉपिक को पढ़ते समय कम से कम 3 बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
हमेशा शोर्ट नोट्स जरुर बनाये जो आपकी परीक्षा के समय काफी हेल्पफुल साबित हो सकते है
हमेशा संतुलित भोजन करना चाहिए क्योकि जब हम ज्यादा भोजन कर लेते है तो हमे नींद और आलस्य आने लग जाता है,
अगर कम भोजन करने से थकावट ,सिरदर्द जैसी समस्याए उत्पन्न होती है और साथ में मन भी नहीं लगता है.
पढाई आजकल ऑनलाइन हो चुकी है जिससे आपको किसी भी टॉपिक में परेशानी आती है तो उसका सोलूशन मिल जाता है इसलिए आप मोबाइल और इन्टरनेट का मदद ले सकते है.
पढाई करते वक्त हमेशा ध्यान रखे की रटने की आदत से बचे और पाठ्यक्रम को साथ साथ में लिखते भी जाये जिससे की साथ में आपके नोट्स भी तेयार हो जायेगे.
दोस्तों जैसे की आप जानते इनके अलावा भी बेसिक चीजे ऐसी और भी है जो आप निचे देख सकते है